कांग्रेस के दिग्गज नेता एस. पी. सिंह ने छोड़ी कांग्रेस, भाजपा में हुए शामिल
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): उत्तराखण्ड में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले झटके पर झटके लग रहे हैं, बालावाला, देहरादून में कांग्रेस के दिग्गज नेता एस. पी. सिंह के नेतृत्व में उनके सैकड़ों समर्थकों ने भाजपा का दामन थाम लिया ।इस मौके पर हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा और मोदी सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर आज बड़ी संख्या में सिख धर्म के लोग भी भाजपा को चुन रहे हैं। इसका कारण मोदी सरकार द्वारा विगत 10 वर्षों में सिख समुदाय के लिए किए गए अविस्मरणीय कार्य हैं। आने वाली पीढ़ी को मजबूती प्रदान करने के लिए और विकसित भारत निर्माण के लिए हमें जो अवसर मिला है, उसमें एकजुटता जरूरी है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की मुझे विश्वास है कि लोकसभा हरिद्वार के मतदाता इस समर्थन को मतदान में भली भांति परिलक्षित करेंगे और मोदी सरकार को तीसरी बार चुनने में अपना अहम योगदान देंगे।
#BJP4UK#PMOIndia#PhirEkBaarModiSarkar#AbkiBaar400Paar#ModiKaParivar#narendramodi#BJP4India#Election2024#UttarakhandLokSabhaElections2024#LokSabhaElection,







