ऋषिकेश/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पीएम मोदी की कल होने वाली रैली के दृष्टिगत चर्चा की, सीएम धामी ने पीएम मोदी की रैली को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जुटने को कहा । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके उपरांत रैली स्थल आईडीपीएल मैदान का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया और शासन प्रशासन के अधिकारीयों के साथ तैयारियों के परखा।

#BJP4UK#PMOIndia#PhirEkBaarModiSarkar#AbkiBaar400Paar#ModiKaParivar#narendramodi#BJP4India#Election2024#UttarakhandLokSabhaElections2024#LokSabhaElection#pushkarsinghdhami#cmdhami#Uttarakhandcm#Dehradunnews#Uttarakhandnews,