मायावती को लगा बड़ा झटका, रालोद में शामिल हुए सांसद मलूक नागर
दिल्ली/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): उत्तर प्रदेश में मायावती की पार्टी बसपा को बड़ा झटका लगा है। बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने पार्टी का साथ छोड़ राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया है। दिल्ली में मलूक नागर को जयंत चौधरी ने पार्टी में शामिल कराया। बता दें कि एनडीए गठबंधन में आरएलडी को बिजनौर और बागपत सीट मिली है। जयंत चौधरी ने बिजनौर से चंदन चौहान और बागपत से राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार बनाया है। बीएसपी ने इस बार बिजनौर सीट से सांसद मलूक नागर का टिकट काट दिया था। उनकी जगह मायावती ने चौधरी ब्रजेंद्र सिंह को बीएसपी का उम्मीदवार बनाया है। मलूक नागर ने राष्ट्रीय लोक दल में शामिल होने पर कहा, साल 2006 से मैं बसपा में हूं। ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड है, 18 साल तक बसपा में कोई और नहीं टिका। राष्ट्रीय लोक दल में शामिल होने के बाद मलूक नागर ने जयंत चौधरी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पिछले 39 सालों से हम लोग लगातार विधायक और सांसद बनते आ रहे हैं। जब मैं सांसद बना तो आरएलडी का बहुत बड़ा योगदान था। जीत में जयंत चौधरी की बहुत बड़ी भूमिका थी। कांग्रेस की तरह हमारी सीटें कभी ख़ाली नहीं रही। बता दें कि बिजनौर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर ने पार्टी को अपना इस्तीफा सौंपा दिया था। बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए इस बार जाट दांव चला है और बिजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वहीं मलूक नागर इस्तीफा देने केबाद दिल्ली रवाना हुए और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के आवास पर जयंत की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए।
#MalookNagar#MalookNagarJoinsRLD#RLD#UPNews##Election2024#UttarakhandLokSabhaElections2024#LokSabhaElection,







