Election 2024: पीएम मोदी ने ऋषिकेश रैली में बजाया डमरू
ऋषिकेश/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश में रैली करने पहुंचे तो उन्होंने भी मंच से हुड़का बजाया. हुड़का पर हाथ से थाप देने के बाद मोदी ने कहा कि देवभूमि में देवताओं का आवाहन करने की परंपरा है और हुड़का का नाद देवताओं का आवाहन करने में ऊर्जा देता है. आज मुझे भी देवता रूपी जनता जनार्दन का आवाहन करने के लिए हुड़का का नाद बजाने का सौभाग्य मिला. लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लगने के बाद यह दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड पहुंचे हैं।

ऋषिकेश के आईडीपीएल खेल मैदान में हुड़का बजाकर उनके चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को हुड़का भेंट किया और उसकी विशेषता बताई.इस दौरान प्रधानमंत्री ने जनसभा में मौजूद जनता से 19 अप्रैल तक इस उत्साह को बनाए रखने को कहा। कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।
#PMModiUttarakhandVisit#BJP4UK#PMOIndia#PhirEkBaarModiSarkar#AbkiBaar400Paar#ModiKaParivar#narendramodi#BJP4India#Election2024#UttarakhandLokSabhaElections2024#LokSabhaElection#pushkarsinghdhami#cmdhami#Uttarakhandcm#Dehradunnews#Uttarakhandnews,







