RCB vs GT: विराट और विल जैक्स के तूफ़ान में उड़ा गुजरात
(स्पोर्ट्स डेस्क) : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गये मुकाबले में आरसीबी ने विराट कोहली और विल जैक्स की विस्फोटक साझेदारी की बदौलत गुजरात को नौ विकेट से हरा दिया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बल्लेबाज विल जैक्स ने 41 गेंदों पर 100 रन बनाए. इस बल्लेबाज ने अपनी इनिंग में 5 चौके और 10 छक्के जड़े. विल जैक्स ने क्रिस गेल का 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विल जैक्स 31 गेंदों पर 50 रनों का आंकड़ा छुआ, लेकिन इसके बाद महज 10 गेंदों पर शतक का आंकड़ा पार कर लिया. यानी, विल जैक्स ने पचास रनों के बाद महज 10 गेंदों पर अगले 50 रन बना लिए. आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन (84 रन) की नाबाद अर्धशतकीय पारी और शाहरुख खान (58 रन) के तेज तर्रार अर्धशतक से गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 200 रन बोर्ड पर लगाए. इस आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटंस का यह सबसे बड़ा स्कोर है। गुजरात से मिले 201 रन के बड़े टारगेट का पीछा करते हुए RCB को पहला झटका जल्दी लगा. कप्तान फाफ डु प्लेसी 24 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विल जैक्स ने कोहली के साथ सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की. इस बीच कोहली ने अर्धशतक पूरा किया. कोहली के अर्धशतक पूरा करने के बाद जैक्स ने तूफानी बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद तो वह रुके ही नहीं और गुजरात के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए टीम को न सिर्फ जीत दिलाई, बल्कि अपना शतक भी पूरा किया. जैक्स के बल्ले से 41 गेंदों में नाबाद 100 रन निकले, जिसमें 10 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. कोहली ने 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 44 गेंदों में नाबाद 70 रन की पारी खेली. यह इस सीजन में RCB की तीसरी जीत है.
#RCBvsGT#IPL2024#TATAIPL#RoyalChallengersBengaluruvsGujaratTitans,







