खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : कांग्रेस पिछले 35 साल से इंदौर लोकसभा सीट पर जीत की बाट जोह रही है. इस बार अपने कैंडिडेट ने ही पार्टी को संकट में फंसा दिया. इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. उन्होंने 29 अप्रैल की सुबह कलेक्टर कार्यालय जाकर नामांकन वापस लिया. यानी, अब बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी ने मैदान छोड़ दिया है. जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बम के नामांकन वापस लेने की पुष्टि कर दी है. उन्होंने बताया, ‘कांग्रेस उम्मीदवार बम समेत तीन उम्मीदवारों ने आज तय प्रक्रिया के तहत अपना नामांकन वापस लिया. इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है.

इंदौर कैलाश विजयवर्गीय का गढ़ माना जाता है. विजयवर्गीय इंदौर 1 से विधायक हैं. बता दें, नामांकन वापस लेने से पहले बम कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ नजर आए. इस तस्वीर को विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है. बताया जा रहा है कि इस राजनीतिक घटनाक्रम में कैलाश विजयवर्गीय की बड़ी भूमिका रही है.

#KailashVijayvargiya#AkshayKantiBamNews#IndoreCongressNews#LokSabhaChunav2024,