Election 2024: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अपनी एक और सूची जारी की है. कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया है. उनकी जगह उनके बेटे करणभूषण को टिकट दिया गया है जबकि रायबरेली से यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नाम का ऐलान किया है. बता दें कैसरगंज लोकसभा सीट पर अभी बीजेपी के बृज भूषण शरण सिंह सांसद हैं. हालांकि बीते एक साल के दौरान महिला पहलवानों के आरोपों के कारण वह काफी विवादों में रहे हैं. लेकिन यह इलाका उनका गढ़ माना जाता है. कैसरगंज सीट पर बृजभूषण की मजबूत पकड़ है। ऐसे में पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा उनके किसी परिजन को टिकट दे सकती है। बृजभूषण खुद भी चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन महिला पहलवानों द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने से उनकी उम्मीदवारी खतरे में पड़ गई। कैसरगंज सीट पर नामांकन के लिए अंतिम तारीख 3 मई है। इस सीट में पांचवें चरण में मतदान होगा। भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का केस चल रहा है. यह केस दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रहा है. बीते साल ही भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि खेल से नाता तोड़ लिया है.
#BrijBhushanSharanSingh#UPLokSabhaElection2024#LokSabhaElection#LokSabhaElection2024#BJPCandidateList,







