(बॉलीवुड डेस्क): भारतीय फिल्म, थिएटर और टेलीविजन अभिनेता हेमंत पांडेय ने एक बड़ी उपलब्धी हासिल की है I हेमन्त पांडेय को फिल्मी दुनिया के कलाकारों की प्रतिष्ठित संस्था सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा ) के चुनाव में एक्जीक्यूटिव मेंबर के रूप में चुना गया है I इस संस्था में वरिष्ठ फिल्मी कलाकारों को स्थान दिया जाता है I
आपको बता दें कि थिएटर और टीवी कलाकार के रास्ते होते हुए हेमन्त पांडेय ने सिल्वर स्क्रीन की फ़िल्मों की दुनिया तक में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है, और बड़ा नाम कमाया है I दूरदर्शन के धारावाहिक ऑफिस- ऑफिस से उन्हें बहुत प्रसिद्धि मिली थी I हेमन्त पांडेय उत्तराखंड के जनपद पिथौरागढ़ के निवासी हैं I उन्होंने अपने अभिनय- कला से देश-दुनिया में जो नाम कमाया है उससे उत्तराखंड का भी नाम रौशन हुआ है। 

#HemantPandey#Bollywoodnews#Entertainmentnews,