(स्पोर्ट्स डेस्क): चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया। पंजाब की यह लगातार दूसरी जीत है। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के 62 रनों के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 162 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब के लिए बेयरस्टो ने 46 रन और रिली रोसोयू ने 43 रन की पारी खेली जिसकी मदद से पंजाब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की। चेन्नई का सीजन में यह 10वां मैच था. उसे पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. अब उसके 10 मैचों में 10 पॉइंट्स हैं. चेन्नई को पांच जीत मिली है. इस हार के बावजूद वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर बरकरार है. पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 30 गेंद में 46 और रिली रॉसो ने 23 गेंद में 43 रनों की पारी खेली. वहीं शशांक सिंह 25 और सैम कर्रन 26 रनों पर नाबाद लौटे. इससे पहले चेन्नई के लिए उसके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 62 और अजिंक्य रहाणे ने 29 रन की पारी खेली. पंजाब के लिए उसके स्पिन गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. हरप्रीत बराड़ ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं, राहुल चाहर ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

#CSKvsPBKS#IPL2024#TATAIPL2024#BCCIChennaiSuperKingsvsPunjabKings,,