चारधाम यात्रा: हेली सेवा की बुकिंग में जबरदस्त उत्साह
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): चारधाम यात्रा शुरू होने में अब कुछ दिनों का समय बाकी हैं, यात्रा की सभी तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं। 10 मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा के मद्देनजर केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग में जबरदस्त उत्साह नजर आया है। शनिवार को सुबह जैसे ही केदारनाथ हेली सेवाओं की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट के माध्यम से शुरू हुई तो जबरदस्त उत्साह नजर आया। शाम करीब पांच बजे तक 10 मई से लेकर 20 जून तक के सभी हेली टिकट बुक हो गए।
ली सेवाओं की बुकिंग के लिए साइबर पुलिस लगाताग जागरुक कर रही है. इस बार इस बार IRCTC को चारधाम हेली सेवा बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है. इस वेबसाइट का URL www.heliyatra.irctc.co.in है, इसके जरिये यात्रा के लिए हेली सेवा बुक करा सकते है. अब मानसून सीजन को छोड़कर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने सितंबर-अक्तूबर की हेली सेवाओं की बुकिंग विंडो खोल दी है।एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2023 की तरह उत्तराखंड राज्य सरकार के उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की ओर से इस वर्ष भी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) के साथ हेली सेवा बुकिंग का अनुबंध किया गया है। आइआरसीटीसी की ओर से अपनी वेबसाइट https://www.heliyatra.irctc.co.in/ को चारधाम हेली सेवा की बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है। ऐसे में तीर्थयात्री इस के माध्यम से अपनी यात्रा के लिए हेली सेवा बुक करा सकते हैं। केदारनाथ के लिए हेली सेवा बुकिंग जून तक फुल हो चुकी हैं।
#Chardhamyatra#Chardhamyatra2024#ChardhamHeliBooking,







