देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): देहरादून के जीएमएस रोड स्थित ओलंपस हाई का 25वां वार्षिक स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, समारोह में लाइट एंड साउंड शो जंगूरा ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पदमभूषण अभिनेता विक्टर बैनर्जी और उनकी पत्नी माया बैनर्जी ने दीप प्रज्जव्लित कर की, इसके बाद वार्षिक पुरस्कार वितरित किये गये जिसमे अकेडमिक ईयर 2023-24 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही टीचर्स को भी उनके परफॉरमेंस के लिये सम्मानित किया गया। 


कार्यक्रम के दौरान स्कूल मैगजीन का भी विमोचन किया गया। ओलंपस हाई के प्रबंध निदेशक डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला और प्रिंसिपल अनुराधा पुंडीर मल्ला ने मुख्य अतिथि पदमभूषण अभिनेता विक्टर बैनर्जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। 


इस दौरान उन्होंने कहा की आज में स्कूल में आकर उत्साहित हूँ, क्योंकि जब भी मैं यहाँ आता हूँ तो छात्रों की प्रगति और उनके विकास को देखकर आश्चर्यचकित हो जाता हूँ, में ओलंपस हाई को इसकी रजत जयंती पर बधाई देता हूँ, और स्कूल के स्टाफ और छात्रों की उनकी लगन और उपलब्धियों की सराहना करता हूँ। 


कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ओलंपस हाई के प्रबंध निदेशक डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला द्वारा निर्देशित लाइट एंड साउंड प्ले जंगूरा - द जिप्सी प्रिंस रहा।  

#OlympusHigh#OlympusHighCelebrates25thAnnualDay#Dehradunnews#Uttarakhandnews,