थाना शाहपुर पुलिस एवं एसओजी की टीम को मिली बड़ी सफलता
मुजफ्फरनगर/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर ब्रजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 27/28.05.2024 की रात्रि में थाना शाहपुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम की शाहपुर-मंसूरपुर रोड पर चांदपुर भट्टे के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 03 अभियुक्तगण घायल सहित कुल 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर मोबाईल लूट के 02 अभियोगों का 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गए 02 मोबाईल, 8800/- रुपये, घटना में प्रयुक्त 01 स्कूटी व 02 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए । घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 27.05.2024 को अज्ञात बदमाशों द्वारा थानाक्षेत्र शाहपुर के बसी रजवाहे पर वादी पंकज पुत्र अशोक निवासी बांमनौली थाना दौघट, बागपत को गोली मारकर नकदी व मोबाईल लूट तथा अपसरान पुत्र सकील निवासी बसी कलां थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर से नकदी व मोबाईल लूटने की घटनाएं कारित की गयी थीं । इसके अतिरिक्त अभियुक्तगण द्वारा थानाक्षेत्र मंसूरपुर में एक युवक को गोली मारकर घायल करने की घटना कारित की गयी थी । उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध में थाना शाहपुर तथा थाना मंसूरपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित थाना व एसओजी की टीमें गठित की गयी थीं ।
दिनांक 27/28.05.2024 की रात्रि को थाना शाहपुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त घटनाओं को कारित करने वाले बदमाश शाहपुर-मंसूरपुर रोड पर स्थित चांदपुर भट्टे के पास बने खण्डहर में मौजूद हैं तथा डकैती की योजना बना रहे हैं । सूचना पर थाना शाहपुर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर खण्डहर की घेराबंदी करते हुए बदमाशों को ललकारा तो अचानक पुलिस को देखकर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किए गए । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किए गए । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 03 अभियुक्तगण घायल हो गए तथा 02 अभियुक्तगण को कॉंम्बिंग के दौरान गिफ्तार किया गया । 01 अभियुक्त अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम / पताः-
1. यश राणा पुत्र सुधीर राणा निवासी गोकुलपुर थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।(घायल)
2. सनी बंसल पुत्र कालू जोगी निवासी काकड़ा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।(घायल)
3. गोलू उर्फ रितिक पुत्र सतीश निवासी काकड़ा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर । (घायल)
4. रितिक पुत्र पूरन निवासी काकड़ा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।
5. रक्षित पुत्र पूरन निवासी काकड़ा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।
फरार अभियुक्त का नाम / पताः-
1. हर्ष पुत्र रामपाल निवासी काकड़ा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर ।
बरामदगीः-
✅ 02 मोबाईल लूटे गए (01 VIVO, 01 OPPO)
✅ 8800/- रुपये नगद लूटे गए ।
✅ 02 दराती ।
✅ 01 पिस्टल मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 32 बोर ।
✅ 01 रिवॉल्वर मय 10 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 32 बोर ।
✅ 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 32 बोर ।
✅ 02 तमंचे मय 08 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर ।
✅ 01 स्कूटी व 02 मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)
#Muzaffarnagarnews#UPNews#Crimenews#UPCrime,







