T20 WC: टीम इंडिया ने न्यूयॉर्क में शुरू की तैयारी, खिलाड़ियों ने बहाया पसीना
(स्पोर्ट्स डेस्क): टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए भारतीय टीम अमेरिका पहुंच चुकी है. आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को होने वाले मैच से टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम अपना एकमात्र वार्म-अप मैच 1 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। कप्तान रोहित शर्मा समेत ज्यादातर खिलाड़ियों ने न्यूयॉर्क में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में खेले जाने वाले इस विश्व कप का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बहुप्रतीक्षित ब्लॉकबस्टर मैच 9 जून को होगा। इसके बाद टीम ग्रुप ए में टूर्नामेंट के सह-मेजबान अमेरिका (12 जून) और कनाडा (15 जून) से खेलेगी। टूर्नामेंट में भारत का लक्ष्य आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करना होगा।
#T20WC#T20WorldCup2024#ICC#BCCI#Teamindia,







