मुज़फ्फरनगर/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): हल्द्वानी के बनभूलपुरा से लापता हुईं दो किशोरियों का छह दिन बाद सुराग लग गया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कियों को खालापार क्षेत्र से बरामद कर लिया है। आज उत्तराखंड पुलिस ने दोनों किशोरियों को मुज़फ्फरनगर के खालापार से बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इस कांड में आमिल पुत्र अमीर हसन निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर यूपी, निशा उर्फ नूरीन पत्नी उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश, उजैर उर्फ आसिफ पुत्र हफीज अहमद निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं उत्तर प्रदेश और अब्दुल समी उर्फ भोला पुत्र अब्दुल रशीद निवासी ला. न. 17 थाना बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि छह दिन पहले हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से कक्षा नौ और 11वीं में पढऩे वाली दो छात्राएं अचानक लापता हो गईं थी । बताया गया कि मोहल्ले का ही रहने वाला समुदाय विशेष का एक 16 वर्षीय किशोर दोनों को भगाकर ले गया है। इस प्रकरण में शुक्रवार को बनभूलपुरा थाने में लोगों ने हंगामा किया था। बता दें कि, करीब 6 दिन पहले हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाली 13 और 16 साल की दो लड़कियां अचानक से गायब हो गई थीं. लड़कियों के परिजनों ने बनभूलपुरा थाना ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई और आरोप लगाया था कि दोनों लड़कियों का उनके इलाके में रहने वाला विशेष समुदाय का किशोर अपने साथ भागकर ले गया.

#Muzaffarnagarnews#UPNews#Dehradunnews#Uttarakhandnews,