(स्पोर्ट्स डेस्क): टी20 विश्व कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 4 रन से हराकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह दक्षिण अफ्रीका की लगातार तीसरी जीत है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 113 रन बनाए थे. अफ्रीकी टीम के लिए हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने 79 रन की साझेदारी की. क्लासेन ने 46 और मिलर ने 29 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था. जवाब में बांग्लादेश ने 20 ओवर में सात विकेट पर 109 रन बनाए। दरअसल बांग्लादेश को आखिरी 3 ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे. मगर 18वें ओवर में कैगिसो रबाडा गेंदबाजी करने आए, जिन्होंने ओवर की पहली गेंद पर ना केवल सेट बल्लेबाज ताहिद हृदय को 37 रन के स्कोर पर आउट किया बल्कि पूरे ओवर में उन्होंने मात्र 2 रन दिए. इससे दबाव बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर शिफ्ट हो गया और बड़े शॉट खेलने के चक्कर में बांग्लादेशी बैटिंग दबाव में ढह गई. बांग्लादेश के लिए तंजीम ने तीन और तस्किन ने दो विकेट चटकाए। वहीं,  रिशाद हुसैन को एक सफलता मिली।

#SA sBAN#T20WorldCup#T20WorldCup2024#ICC#BCCI,