(स्पोर्ट्स डेस्क): भारत और अमेरिका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज बुधवार को खेला जाएगा। लगातार दो मैचों में जीत हासिल कर चुकी भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। वही अमेरिका की टीम अब तक शानदार फॉर्म में दिखाई दी है. टीम ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही जीत दर्ज की है. अमेरिका ने पहला मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेला था, जो 2024 टी20 विश्व कप का पहला मैच था. कनाडा के खिलाफ मैच में अमेरिका ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. फिर अमेरिकी की दूसरी भिड़ंत पाकिस्तान के खिलाफ हुई थी, जिसमें उन्होंने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराया था. जानकारी दे दें कि दोनों एक दूसरे के खिलाफ क्रिकेट के मैदान में आज तक नहीं खेली है। अमेरिका की टीम ने पाकिस्तान को हराकर सभी नजरे अपनी और खींची थी। वहीं भारत ने भी पिछले मैच में पाकिस्तान को हराकर धमाकेदार जीत हासिल की थी। मोनांक पटेल की अगुवाई वाली अमेरिका टीम अपनी एक और जीत के लिए पूरी ताकत झोंकना चाहेगी, जबकि भारत की टीम भी अपने विजयी रथ को जारी रखने के लिए मैदान में उतरेगी।

#T20WorldCup2024#T20WorldCup#INDvsUSA#IndiavsUSA,