IND vs USA: भारत ने अमेरिका को हराकर सुपर-8 में बनाई जगह
(स्पोर्ट्स डेस्क): भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली है. भारत ने टॉस जीतकर अमेरिका को बल्लेबाजी का न्योता दिया लेकिन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में अमेरिका को दोहरा झटका दिया जिससे टीम अंत तक नहीं उबर सकी। यूएसए ने पहले बैटिंग करते हुए 110 रन बनाए. अमेरिका की ओर से नीतीश कुमार ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। भारत के लिए बॉलिंग करते हुए अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या को 2 विकेट मिले. अक्षर पटेल को एक सफलता हाथ लगी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और टीम ने विराट कोहली के रूप में पहला विकेट गंवाया। कोहली खाता खोले बिना आउट हुए। इसके बाद सौरभ ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी पवेलियन की राह दिखाई। एक समय टीम मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन सूर्यकुमार और शिवम ने भारत को संभाला , भारत ने 18.2 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सूर्याकुमार यादव ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने 49 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए. शिवम दुबे ने नाबाद 31 रन बनाए. भारत ने इससे पहले आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया था. दूसरी ओर, सह-मेजबान अमेरिका को टूर्नामेंट में पहली हार मिली. उसने इससे पहले कनाडा और पाकिस्तान को हराया था.
#INDvsUSA #T20WorldCup2024#T20WorldCup,







