लखनऊ,खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क):  22 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण मास में कांवड़ यात्रा शुरू हो रही हैं, इसी के चलते योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा पर एडवाइजरी जारी कर दी हैं,  लेकिन नई एडवाइजरी में कांवड़ यात्रा के दौरान हथियारों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है. यही नहीं,1 महीने तक चलने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़िए डीजे व धार्मिक गाने भी तय सीमा के भीतर बजा सकेंगे. अधिकारियों ने बताया कि कांवड़िए अपने साथ भाले, त्रिशूल या किसी प्रकार का हथियार लेकर नहीं चल सकेंगे. वहीं कावड़ यात्रा के रूट पर डीजे पर पाबंदी नहीं रहेगी, लेकिन नियमानुसार ध्वनि सीमा होनी आवश्यक है. साथ ही कावड़ यात्रा की सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी. इतना ही नहीं कांवड़ यात्रा के दौरान तिरंगा लेकर चलने वाले श्रद्धालुओं पर विशेष नजर रहेगी. इसके अलावा दूसरे राज्यों के अधिकारियों को कांवड़ियों को आईडी अवश्य उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है. कांवड़ यात्रा मार्ग पर डीजे बजाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा, लेकिन ध्वनि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार तय सीमा के भीतर होनी चाहिए। यात्रा मार्गों पर शराब और मांस की दुकानें भी बंद रहेंगी। स्थानीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि सूअर जैसे आवारा जानवर यात्रा मार्गों पर घूमते न दिखें। कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो रही है जो 19 अगस्त तक चलेगी। मेरठ में यूपी के अधिकारियों और अन्य राज्यों के साथ कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. मुख्य सचिव और डीजीपी की की मौजूदगी में हुई बैठक में कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर भी फैसला लिया गया है. साथ ही राज्यों से गुजारिश की गई है कि संबंधित दूसरे राज्यों के कांवड़ियों को आइडेंटिटी कार्ड जारी करें. 

#KanwarYatra2024#KanwarYatra#UPNews#CMYogi,