कांग्रेस नेता अपनी हार को सामने देखकर ऊलजलूल बयानबाजी कर रहे : सांसद नरेश बसंल
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क)। भाजपा सांसद नरेश बसंल ने कहा उत्तराखंड कांग्रेस के नेता अपनी हार को सामने देखकर ऊलजलूल बयानबाजी करने में लगे हैं। 14 फरबरी मतदान के बाद से कांग्रेस और उसके सभी नेता, प्रत्याशी बेहद डरे हुए हैं। जनता ने कांग्रेस को 2017 के विधानसभा चुनावों में ही रिजेक्ट कर दिया था इस बार पूरी तरह राज्य से सफाया कर देगी। कांग्रेस अपनी हार को सामने देखकर तरह-तरह के आरोप व बहानेबाजी कर रही है। कांग्रेस को चुनाव आयोग पर विश्वास नहीं रहा, जनता पर विश्वास नहीं रहा, कोर्ट पर विश्वास नहीं रहा, जिनको टिकट देकर चुनाव लड़वाया उन पर भी विश्वास खत्म हो गया है। यही वजह है कि उनको छिपाने की नौबत आ रही है। कॉंग्रेस को चुनावों में अपनी हार स्पष्ट नज़र आ रही है तभी वह डाक मतदान पत्रों को लेकर अनर्गल आरोप लगाकर शेष डाक मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने का काम कर रही है। अधिकांश सर्विस मतदाता भाजपा के विचारों और सरकार के कार्यों से संतुष्ट है इसलिए कॉंग्रेस षड्यंत्र के तहत वोटरों को दिग्भ्रमित कर मतदान से रोक रही है। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग को बिना किसी आधार के लगाए जा रहे ऐसे तमाम फर्जी आरोपों के प्रभाव को संज्ञान में लेना चाहिए और तत्काल इस तरह के बयानों पर रोक लगाते हुए संबन्धित व्यक्तियों से पूछताछ कर उन पर आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए ।
#uttarakhandbjp, #uttarakhandcongress, #election2022, #harishrawat, #cmdhami, #puskharsinghdhami, #bjputtarakhand,







