(स्पोर्ट्स डेस्क):  दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में शुमार ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न  का थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वॉर्न के निधन ने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान कर दिया. बता दें कि वॉर्न 52 साल के थे. अपने करियर में वॉर्न ने 708 टेस्ट विकेट हासिल करने में सफल रहे थे. शेन वॉर्न के आकस्मिक निधन पर क्रिकेट जगत ही नहीं अन्य खेलों के खिलाड़ियों और अपने क्षेत्रों की लोकप्रिय हस्तियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

#Bcci, #Indiancricket, #Viratkohli, #IPL, #Cricket, #virat100test,