भारत ने अपनी पहली पारी 574 रन बनाकर की घोषित, जडेजा ने रचा इतिहास
(स्पोर्ट्स डेस्क) : भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच का आज दूसरा दिन है. पहले दिन ऋषभ पंत और हनुमा विहारी ने शानदार पारियां खेली थीं. भारत ने अपनी पहली पारी 574 रन बनाकर घोषित कर दी है. श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली है. पंत ने आक्रामक पारी खेलते हुए 96 रनों की पारी खेली. वहीं, उनके अलावा हनुमा विहारी ने 58 रनों का योगदान दिया था. रविचंद्रन अश्विन ने शानदार पारी खेलते हुए हाफ सेंचुरी जड़ी. भारत के लिए जडेजा ने सबसे ज्यादा 175 रन बनाए हैं. जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक ठोका,. अपने शतकीय पारी के दौरान जडेजा ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जडेजा अब टेस्ट में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए एक पारी में सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले भारतीय बललेबाज बन गए हैं. जडेजा से पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था. कपिल देव ने साल 1986 में कानपुर टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 163 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा जडेजा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 हजार रन और 400 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर हैं.
#Bcci, #Indiancricket, #Viratkohli, #IPL, #Cricket, #virat100test,







