(स्पोर्ट्स डेस्क ) : भारतीय क्रिकेट टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में आज से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी। दोनों देशों के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से पल्लेकेले में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट के लिहाज से यह ऐतिहासिक मैच होगा. इस मैच के साथ टीम इंडिया में एक नए युग की शुरुआत देखने को मिलेगी. यह नया युग हेड कौच गौतम गंभीर और टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ शुरू होगा. इस नए युग का मिशन 2026 का टी20 वर्ल्ड कप होगा. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. विश्व चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का एलान कर दिया था. वहीं विश्व कप खत्म होने के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल भी खत्म हो गया था. गौतम गंभीर IPL में कप्तान और मेंटॉर के रूप में काफी सफल रहे हैं. वह राहुल द्रविड़ की जगह ले चुके हैं, जिनके कोच रहते हुए भारत ने अच्छी सफलताएं हासिल की थी.

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.

#IND vs SL #Teamindia # BCCI # ICC #Gautam Gambhir,