देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेरिस ओलंपिक-2024 की 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम स्पर्धा में भारत के लिए कांस्य पदक अर्जित करने वाले देश के सपूत सरबजोत सिंह से फोन पर बात कर उन्हें इस शानदार उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। पेरिस ओलंपिक में इंडियन शूटर्स ने कमाल किया है. पेरिस ओलंपिक में सबसे पहले मनु भाकर ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का खाता खोला. इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में भी मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कमाल का निशाना लगाया. इन दोनों ही शूटर्स ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत की पदल तालिका को आगे बढ़ाया. पेरिस ओलंपिक में कमाल कर भारत लौटे सफल शूटर सरबजोत सिंह का देहरादून पहुँचने पर भव्य स्वागत हुआ.

#OlympicGames #Cheer4Bharat # OlympicGames2024 # Olympic bronze medalist Sarabjot ,