बांग्लादेश में तख्तापलट, शेख हसीना ने छोड़ा देश सेना का हुआ कब्ज़ा
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : बांग्लादेश में हिंसा के बीच सोमवार को तख्ता पलट हो गया. शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर चली गई हैं. उनके इस्तीफे के बाद बांग्लादेश सेना के प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सेना प्रमुख ने कहा, "पीएम शेख हसीना के इस्तीफा के बाद अब अब हम शासन करेंगे. अंतरिम सरकार का गठन करके देश चलाएंगे. शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश में अराजकता के हालात हैं. वहां पर हजारों लोगों ने पीएम आवास पर कब्जा कर जमकर तोड़फोड़ मचाई है और कई चीजों को लूटकर अपने साथ ले गए.
पीएम पद के साथ बांग्लादेश छोड़कर अवामी लीग की नेता शेख हसीना इंडिया पहुंच गई हैं. ऐसा बताया गया कि वह दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरी हैं. सूत्रों की मानें तो उन्होंने यहां रहने के लिए शरण तो नहीं मांगी है पर वह कुछ समय तक भारत में जरूर रहेंगी. वह यहां से लंदन (यूके) के लिए रवाना हो सकती हैं.
बांग्लादेश के अस्थिर हालात और शेख हसीना के हिंडन एयरबेस पहुंचने के बाद भारत मामले पर गहरी नजर रखे हुए है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं. बांग्लादेश की मौजूदा राजनीति संकट बातचीत करेंगे. बांग्लादेश में बिगड़े सुरक्षा हालात को देखते हुए एयर इंडिया ने ढाका के लिए चलने वाली अपनी सभी उड़ानें रोक दी हैं. अपने बयान में एयर इंडिया ने कहा कि वह लगातार बांग्लादेश के हालात पर नजर रखे हुए है. यात्रियों की सुरक्षा कंपनी की पहली प्राथमिकता है. लिहाजा भारत से ढाका आने- जाने वाली एयर इंडिया की तमाम फ्लाइट फिलहाल बंद की जा रही है. इससे प्रभावित होने वाले लोग कंपनी से अपना रिफंड ले सकते हैं.
#Sheikh Hasina #Sheikh Hasina Resignation #Bangladesh Protest #Bangladesh News,






