मनु - सरबजोत ने पदक जीतकर रचा इतिहास
(स्पोर्ट्स डेस्क) : पेरिस ओलंपिक 2024 में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं. मनु भाकर ने अपने पार्टनर सरबजोत सिंह के साथ मिलकर भारत के लिए दूसरा मेडल जीता. 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनु और सरबजोत ने कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हराया. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए मनु भाकर बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। अब इसके बाद भी उनका सफर सिर्फ एक ही मेडल पर नहीं रुका। उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्सड इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया। इससे उनका नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया है। भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कोरिया के ली वोन्हो और ओ ये जिन को 16.10 से हराकर देश को दूसरा पदक दिलाया। इससे पहले मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था। भारत के पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल हो गए हैं। सभी भारतीय प्लेयर्स के लिए ये गर्व का क्षण है।
#Paris Olympic 2024 #Olympic 2024 #Paris Olympic #Manu Bhaker-Sarabjot Singh #Manu Bhaker,







