सीएम धामी ने जगद्गुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज से लिया आशीर्वाद
हरिद्वार/देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में जगद्गुरू शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम जी महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराज जी का सानिध्य सदैव ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। इस दौरान सीएम धामी ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा भी की। जगद्गुरु ने कहा, सीएम ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर और उनके पैर धोकर सिद्ध कर दिया कि वह आस्था का कितना सम्मान करते हैं। कहा,जिस तरह से यह यात्रा संपन्न हो रही है, इसके लिए सीएम धामी समेत सभी व्यवस्थापक बधाई के पात्र हैं। कहा, यात्रा के दौरान कई बार कांवड़ियों ने धैर्य खोया, लेकिन इस चुनौती को भी प्रशासन ने बेहतर तरीके से संभाला।
#Kanwar Yatra #Kanwar Yatra 2024 #cmpushkarsinghdhami #pushkarsinghdhami #cmdhami #Dehradunnews #Uttarakhandnews,







