देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने खुद कांवड़ियों के पैर धोए। इसके बाद हरकी पैड़ी पर माैजूद कांवड़ यात्रियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान भव्य आयोजन किया गया. इसके तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरकी पैड़ी समेत कई स्थानों पर हेलीकॉप्टर से गुलाब के फूल कांवड़ियों पर बरसाए गए. इस दौरान कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया. इस पुष्प वर्षा से कांवड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया.

कांवड़ियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस पहल की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कदम उनके लिए बहुत प्रेरणादायक है. कांवड़ियों ने कहा कि उन्हें उत्तराखंड सरकार द्वारा बहुत सम्मान दिया जा रहा है. कांवड़ियों ने कहा कि इस पुष्प वर्षा ने उनके मन में और अधिक उत्साह भर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देवाधिदेव महादेव की कृपा हम पर बनी रहे। उन्होंने शिवभक्तों से अपील की कि हम व्यवस्था के साथ जुड़कर यात्रा का न केवल आनंद लें, बल्कि श्रद्धा-विश्वास के साथ आत्मानुशासन का परिचय देते हुए पावन श्रावण मास के कांवड़ यात्रा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने में योगदान दें। मुख्यमंत्री ने कांवड यात्रा में शामिल सभी भक्तों को सुमग, सुरक्षित यात्रा की मंगलमय शुभकामनाएं भी दीं। 

#Haridwar News #kanwaryatra2024#cmpushkarsinghdhami#pushkarsinghdhami#cmdhami#Dehradunnews#Uttarakhandnews,