सपा-रालोद गठबंधन ने कहा मतगणना में किसी भी तरह कि बेईमानी नहीं होने दी जायेगी
मुजफ्फरनगर (न्यूज़ डेस्क) : रविवार को सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान के निवास स्थान पर आयोजित-प्रेसवार्ता में सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि पूर्व में जिस प्रकार ईवीएम मशीनों को साथ छेड़छाड़ की गई थी, उसी से सबक लेते हुए हम प्रशासन से मतगणना को लेकर संतुष्ठ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सहारनपुर के अलावा कई जिलों में ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि सत्ता में रहते हुए बीजेपी ने कई बार मशीनों से छेड़छाड़ की। प्रशासन ने जानबूझ कर व्यवस्था को खराब करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को कई हजार आदमी शहर में होंगे। उन्होंने कहा कि हमने बैंकट हॉल आदि बुक किए गए थे । सत्तारूढ़ पार्टी के लोगों को बैंकट हाल दिए गए है, इसमें आशीर्वाद बैंकट हॉल आदि बुक किए गए है, तो हमें क्यों नहीं ? सपा-रालोद गठबंधन के पदाधिकारियों और प्रत्याशियों ने प्रेसवार्ता कर विधान सभा चुनाव की मतगणना की पारदर्शिता को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। प्रशासन द्वारा विपक्ष द्वारा बुक किए गए सभी बैंकट हॉल और धर्मशालाओं को सीज कर दिया है, जिसकों लेकर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि मतगणना के दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ को देखते हुए बैंकेट हॉल बुक किए गए थे, जिन्हें प्रशासन ने मनमाने ढंग से सीज कर दिया है। यदि मतगणना के दौरान शहर में उमड़ी भीड़ को कंट्रोल खो बैठी, तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं प्रशासन से मांग की कि एजेंटों व कार्यकर्ताओं को रात्रि विश्राम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, जिससे कानून व्यवस्था कायम रहे। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी 10 मार्च को मतगणना के दौरान दौरान किसी भी तरह कि बेईमानी नहीं होने दी जायेगी।
#upelection 2022, #cmyogi, #upbjp, #upcm, #upchunav, #rakeshtikait,







