मुजफ्फरनगर (न्यूज़ डेस्क) : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान आज सोमवार को हो रहा है. उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी और उसी दिन नतीजे आएंगे.  इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि मतगणना में फर्जीवाड़ा हो सकता है, मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि मतगणना में गड़बड़ी की बिल्कुल आशंका है, ये गिनती में गड़बड़ी करेंगे, ये हारे हुए कैंडिडेट को जीत का सर्टिफिकेट देंगे. इसलिए जनता को निगाह रखनी होगी. राकेश टिकैत ने आशंका जताई है कि मतगणना के दौरान गड़बड़ी की जा सकती है। राकेश टिकैत ने किसानों से आह्वान किया कि किसान 2 दिन की छुट्टी लेकर मतगणना स्थल की निगरानी करें। राकेश टिकैत ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आपने जिसको वोट दिया है, उसके वोट उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाने का काम भी आपका है। राकेश टिकैत ने कहा कि जनता को निगाह रखनी होगी, क्योंकि ये धोखेबाजी करेंगे। किसानो से कहा कि आप अपना ट्रैक्टर लेकर जाएं और 9-10 मार्च काउंटिंग के लिए छुट्टी रखें। इतना ही राकेश टिकैत ने कहा कि सभी किसान अपनी रजाई, कंबल और दो दिन का खाना साथ लेकर जाएं। बेईमानी हो सकती है। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मुजफ्फरनगर में कूकड़ा मंडी स्थित स्ट्रांग रुम के बाहर पहुंचे, जहां नतीजों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ये बयान दिया है।

#upelection 2022, #cmyogi, #upbjp, #upcm, #upchunav, #rakeshtikait,