(स्पोर्ट्स डेस्क) : पेरिस ओलंपिक्स में छठा दिन भारत के लिए अब तक मिलाजुला रहा है. स्वप्निल कुसाले ने भारत को 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज़ मेडल जिताया है. इसी के साथ मेडल टैली में अब भारत ने 3 ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम कर लिए हैं. भारत ने तीनों ही मेडल शूटिंग में जीते हैं. स्वप्निल कुसाले से पहले मनु भाकर और सरबजोत सिंह पेरिस गेम्स में मेडल जीत चुके हैं. ओलंपिक इतिहास की बात करें तो स्वप्निल मेडल जीतने वाले सातवें भारतीय शूटर हैं. स्वप्निल कुसाले ने 451.4 पॉइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. चीन के लियु युकान ने 463.6 पॉइंट के साथ गोल्ड जीता. युद्ध की विभीषिका झेल रहे यूक्रेन के शूटर शेरी कुलिश (461.3) ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

#Paris Olympics Shooting #Paris Olympics #Swapnil Kusale Won Bronze Medal #Swapnil Kusale ,