(न्यूज़ डेस्क): उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को चुनाव संपन्न होने के बाद एक्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को प्रदेश में बहुमत मिलने के आसार हैं। पांच राज्यों के लिए हुए सभी चरणों के मतदान के बाद सोमवार को अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए। वहीं, एग्जिट पोल पर बात करते हुए राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, जब तक ईवीएम खुल नहीं जाता किसी को नतीजो का पता नहीं चलता. एग्जिट पोल की खास प्रक्रिया होती है. मैंने पोलिंग बूथ पर इन एग्जिट पोल के डेटा को इक्कठा करने वाले किसी व्यक्ति को नहीं देखा है. जंयत ने आगे कहा, पता नहीं इनको ये डेटा कहां से मिलता है. ये एक केवल नजरिया है जिससे मैं सहमत नहीं हूं. एग्जिट पोल केवल मानसिक दबाव बानने के लिए होते हैं. जयंत चौधरी ने कहा कि जितने भी टीवी चैनल के एक्जिट पोल हैं, ये एक राय है। मैं तो इससे सहमत नहीं हूं। हमने इस बार के चुनाव में जो भी उत्साह देखा, उसमें लोगों के अंदर परिवर्तन लाने के लिए एक निश्चय था। मुझे लगता है उत्तर प्रदेश में नजीते सर्वे से अलग होंगे। प्रदेश में सपा गठबंधन की सरकार बनेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है। जयंत चौधरी ने आगे कहा कि, 10 मार्च को यूपी के नतीजे इन एग्जिट पोल से बहुत अलग होंगे और देखना गठबंधन की सरकार बनेगी.

#upelection 2022, #cmyogi, #upbjp, #upcm, #upchunav, #rakeshtikait,