यूक्रेन-रूस संघर्ष : दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की वार्ता भी विफल
(न्यूज़ डेस्क): यूक्रेन-रूस संघर्ष के बीच जंग का आज 13वां दिन है. यूक्रेन पर रूस का हमला जारी है, इस बीच आज रूसी सेना ने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर हमला किया. रूस का दावा है कि उनकी फोर्स ने 26 इलाकों में बमबारी की है. कीव से लगभग 350 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित सुमी में रूसी सेना ने एयर स्ट्राइक की है. इस हवाई हमले में दो बच्चों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले बेलारूस में दोनों देशों के बीच तीसरे दौर की वार्ता भी विफल हो गई है. यूक्रेन के वार्ता दल के एक सदस्य पोडोलीक ने कहा, अभी तक ऐसा कोई नतीजा नहीं निकल सका है जिससे कि हालात में कुछ खास सुधार हो सके. इससे पहले भी दो दौर की बातचीत विफल हो चुकी है. अब 10 मार्च को दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत होगी. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की मंगलवार को रात 10:30 बजे यूके हाउस ऑफ़ कॉमन्स में भाषण देंगे.
#UkraineRussiaCrisis, #thirdworldwar, #RussiaattackUkraine, #pmmodi, #pmo,







