श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हुआ एक बदलाव
(स्पोर्ट्स डेस्क): भारत-श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है. बेंगलुरू में 12 मार्च से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल को भारतीय टीम में शामिल किया है। वहीं, कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है।बता दें कि कुलदीप यादव को पहले मैच में भी मौका नहीं मिला था, यानी वह बिना मैच खेले ही टीम से बाहर कर दिए गए हैं. BCCI ने सोमवार को इस बदलाव का ऐलान किया.
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, सौरभ कुमार, मो. सिराज, उमेश यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), अक्षर पटेल।
#Bcci, #Indiancricket, #Viratkohli, #IPL, #Cricket, #virat100test,







