खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क: केंद्र की मोदी सरकार ने शनिवार को नई पेंशन स्कीम ‘यूनिफाइड पेंशन स्कीम’ का ऐलान कर सरकारी कर्मचारियों को सौगात दी हैं . दरअसल, केंद्र सरकार के कर्मचारियों द्वारा नई पेंशन योजना में सुधार की मांग की जा रही थी। ऐसे में अब सरकार ने कर्मचारियों की मांग को पूरा करते हुए यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लागू किया है। इस फैसले की जानकारी कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने अप्रैल 2023 में टीवी सोमनाथन के नेतृत्व में कर्मचारियों की मांग को लेकर एक समिति का गठन किया था। जिसके बाद संयुक्त सलाहकार तंत्र के साथ चर्चा के बाद समिति ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम के सिफारिशों को लागू किया गया है। 

आपको बता दें सरकार द्वारा लागू की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सेवानिवृत्त के बाद एक सुनिश्चित पेंशन मिलेगी। पेंशन की राशि कर्मचारी के सेवानिवृत्ति के पहले के 12 महीने की औसत बेसिक पे की 50 फीसदी होगी। वहीं कर्माचारियों को UPS के तहत पेंशन 25 साल की सेवा करने के बाद ही मिलेगी। इसके अलावा अगर पेंशनभोगी की बीच में मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार वालों को निर्धारित समय तक 60 फीसदी पेंशन की धनराशि दी जाएगी। इतना ही नहीं कर्मचारी की नौकरी 10 से ज्यादा और 25 साल से कम है तो पेंशन की राशी को समानुपातिक आधार पर दिया जाएगा। खास बता यह है कि UPS के तहत पेंशन की न्यूनतम राशि 10 हजार रूपए से कम नहीं होगी।

हर वह सरकारी कर्मचारी इसका फायदा उठाने के लिए पात्र (एलिजिबल) है, जो एनपीएस के लिए एलिजिबल था. सरल शब्दों में कहें तो 1 अप्रैल 2004 के बाद नौकरी शुरू करने वाला हर सरकारी कर्मचारी यूनिफाइड पेंशन योजना का लाभ उठा सकता है. इसका लाभ अगले वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल 2025 से मिलने लगेगा. यूनिफाइड पेंशन योजना में सरकार ने न्यूनतम पेंशन की गारंटी दी है. यूनिफाइड पेंशन योजना को तीन शब्दों ‘एश्योर्ड पेंशन, मिनिमम पेंशन, एश्योर्ड फैमिली पेंशन’ से परिभाषित किया जा सकता है. इस योजना को भले ही अगले वित्त वर्ष से लागू किया जाएगा, लेकिन इसके फायदे उससे पहले रिटायर होने वाले कर्मचारियों को भी मिलेगा. अप्रैल 2004 के बाद नौकरी शुरू करने वाला हर सरकारी कर्मचारी इसका फायदा पा सकता है, भले ही वह अब तक रिटायर हो गया हो, या अप्रैल 2025 से पहले रिटायर होने वाला हो. अब तक रिटायर हो चुके या 31 मार्च 2025 तक रिटायर होने वाले सरकारी कर्मचारियों को एरियर का लाभ मिलेगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि UPS के तहत कुल 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। हालांकि यह योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू की जाएगी। 

#UPSPensionScheme #UPS #UnifiedPensionScheme,