(स्पोर्ट्स डेस्क) : बीसीसीआई के सचिव जय शाह अब ईसीसी के नए चेयरमैन होंगे. जय शाह निर्विरोध इस पद के लिए चुने गए हैं और उनके कार्यकाल की शुरुआत एक दिसंबर 2024 से होगी। 35 वर्षीय शाह आईसीसी इतिहास के सबसे युवा चेयरमैन होंगे। आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले हैं. उनका कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है. इसके बाद जय शाह पद संभाल लेंगे. अगर जय शाह की बात करें तो वहे पहली बार 2019 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी बने. इसके बाद 2022 में लगातार दूसरी बार इस पद पर रहे. जय शाह को निर्विरोध आईसीसी का चेयरमैन चुना गया है. उनको सपोर्ट में 15 मेंबर थे. अब तक 4 भारतीय आईसीसी चीफ का पद संभाल चुके हैं. जगमोहन डालमिया 1997-2000 तक, शरद पवार 2010-2012 तक, एन श्रीनिवासन 2014-15 तक और शशांक मनोहर 2015-2020 तक आईसीसी अध्यक्ष/चेयरमैन रहे हैं. 

#BCCI #ICC #JayShahNewICCChairman #JayShah #NewICCChairman,