सीएम धामी भाजपा संयुक्त मोर्चा की बैठक में हुए शामिल
देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आई.आर.डी.टी. सभागार, सर्वे चौक, देहरादून में भाजपा संयुक्त मोर्चा की बैठक में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, प्रदेश में भी विपक्ष मुद्दाविहीन होकर अफवाह फैलाने की नीति पर काम कर रहा है। लिहाजा हमें जनता में जाकर भाजपा सरकारों के ट्रैक रिकॉर्ड को रखना है सरकार के कामों के साथ साथ विश्वास भी जगाना है, हमारी सरकार ने राज्य बनाया। विकास किया और मूल निवास एवं भू कानून जैसे विषयों पर भी जनता के पक्ष में निर्णय भाजपा ही लेगी। भू कानून समेत तमाम मुद्दों पर कहा, राज्यहित में ऐसे तमाम विषयों का समाधान भाजपा ने किया है, करती है और करेगी।
#cmpushkarsinghdhami #pushkarsinghdhami #cmdhami #Dehradunnews #Uttarakhandnews,







