CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स में कई दिग्गज क्रिकेटर शामिल
(स्पोर्ट्स डेस्क): टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को ‘सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24’ में ‘मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया। वहीं टीम इंडिया के पूर्व हैड कोच राहुल द्रविड़ को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान’ से नवाजा गया। इस समारोह में क्रिकेटरों को उनके प्रदर्शन के लिए क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर, सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज़, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, टेस्ट बॉलर ऑफ़ द ईयर जैसे अवॉर्डस सेे सम्मानित किया गया। मुंबई में बुधवार को आयोजित हुए 'सिएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2023-24' समारोह में भारत के कई दिग्गज क्रिकेटर शामिल हुए। कई दिग्गजों को सम्मानित भी किया गया। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को इस समारोह में ‘मेन्स वनडे बैटर ऑफ द ईयर’ चुना गया, जबकि 2023 के क्रिकेट विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को 'वनडे बॉलर ऑफ द ईयर' घोषित किया गया। इस समारोह में यशस्वी जायसवाल को ‘मेन्स टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर’ और आर अश्विन को ‘मेन्स टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर’ घोषित किया गया। वहीं, बीसीसीआई सचिव जय शाह को एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन के लिए सम्मानित किया गया। न्यूजीलैंड के क्रिकेटर टिम साउदी को ‘पुरुष’ टी20 इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर’ का सम्मान मिला, जबकि इंग्लैंड के फिल साल्ट को टी20 फॉर्मेट में ‘बेस्ट बैटर ऑफ द ईयर चुना गया। भारतीय महिला टीम की बात करें तो सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को ‘विमन इंडियन बैटर ऑफ द ईयर’ चुना गया।
#CricketAwards2024 #BCCI #Cricketnews #Teamindia #CEATCricketawards,







