लखनऊ/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): लखनऊ में यूपी के सीएम योगी से रालोद विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की हैं , प्रतिनिधि मंडल में रालोद विधानमंडल दल के नेता एवं बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, थानाभवन विधायक अशरफ अली, खतौली विधायक मदन भैया, सादाबाद से प्रदीप गुडडू व छपरौली से अजय कुमार शामिल रहें, मुख्यमंत्री से सभी विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र के विकास पर वार्ता की। बुधवार शाम विधानसभा में आरएलडी के विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. तस्वीर भी सामने आई और आधिकारिक तौर पर आरएलडी की तरफ से यह यह बताया भी गया कि गन्ना की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर, साथ ही बाढ़ से जूझ रहे किसानों को राहत देने की मांग को लेकर यह मुलाकात हुई. 

#Muzaffarnagarnews #UPNews #RLD #cmYogi #LucknowNews,