देहरादून, खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क): विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन पटल पर 5,013 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया।  इसमें 3,756.89 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट राजस्व मद में और 1,256.16 करोड़ रुपये का बजट पूंजीगत मद में पेश किया गया है।अनुपूरक बजट में केंद्र पोषित परियोजनाओं के तहत 1,531.65 करोड़ रुपये तथा बाह्य सहायतित योजनाओं के अंतर्गत 217.17 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। राज्य सरकार ने इस बजट में अयोध्या में उत्तराखंड भवन निर्माण और प्रदेश में सरकारी गेस्ट हाउस के रखरखाव के लिए भी बजट की व्यवस्था की है। इसके अलावा कृषि शहरी विकास परिवार कल्याण के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया है। वहीं, आने वाले निकाय चुनाव कराने के लिए सरकार ने सात करोड़ रुपये का बजट रखा है।

 

 

विभागवार किसको कितना बजट- धनराशि (हजार रुपये में)

  • विधानसभा- 36900
  • मंत्री परिषद- 32700
  • न्याय प्रशासन- 190560
  • निवार्चन-30600
  • राजस्व एवं सामान्य प्रशासन- 9796751
  • वित्त, कर, नियोजन, सचिवालय अन्य सेवाएं-2071238
  • आबकारी-23000
  • पुलिस एवं जेल-1669399
  • शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण तथा संस्कृति-10037535
  • चिकित्सा एवं परिवार कल्याण-4126296
  • जलापूर्ति, आवास एवं नगर विकास-5713900
  • सूचना-2267000
  • कल्याण योजनाएं-2008837
  • श्रम और रोजगार-158666
  • कृषि कर्म एवं अनुसंधान-1101502
  • सहकारिता-325098
  • ग्राम्य विकास-2098295
  • सिंचाई एवं बाढ़-930204
  • उर्जा-1851025
  • लोक निर्माण कार्य-1640000
  • उद्योग-234537
  • परिवहन-481552
  • खाद्य-8150
  • पर्यटन -658652
  • वन-401759
  • पशुपालन संबंधी कार्य-527313
  • औद्योगिक विकास - 19264
  • अनुसूचित जातियों का कल्याण- 1097831
  • अनुसूचित जनजातियों का कल्याण- 591888

#UttarakhandBudgetNews #cmpushkarsinghdhami #pushkarsinghdhami #cmdhami #Dehradunnews #Uttarakhandnews,