(स्पोर्ट्स डेस्क):  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन का इनाम आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में मिला है. मोहाली टेस्ट में शानदार शतक और मैच में कुल 9 विकेट हासिल करने का कारनामा करने वाले रवींद्र जडेजा शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी टेस्ट हरफनमौलाओं की रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर पहुंच गए. जडेजा ने वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पछाड़ा. मोहाली टेस्ट में ऐसा कमाल करने के बाद टेस्ट रैंकिंग में भी रवींद्र जडेजा का धमाल देखने को मिला हैं. बल्लेबाजों में विराट कोहली दो पायदान चढकर पांचवें स्थान पर हैं जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा छठे स्थान पर हैं. मोहाली में 96 रन बनाने वाले ऋषभ पंत दसवें स्थान पर हैं. 

#Bcci, #Indiancricket, #Viratkohli, #IPL, #Cricket, #virat100test,