नई दिल्लीः यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत के प्रयासों का ब्योरा दिया है. उन्होंने बताया कि यूक्रेन से भारतीय छात्रों को लाना आसान नहीं था. पीएम मोदी के अथक प्रयास के बाद इस कठिन कार्य को सफलता पूर्वक पूरा किया जा सका. युद्धग्रस्त यूक्रेन के सुमी इलाके में फंसे सभी भारतीय छात्रों को ऑपरेशन गंगा के जरिए सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट किया गया है, भारतीय छात्रों को निकालने का उनका मिशन सफल रहा। पीयूष गोयल ने कहा कि 20,000 से अधिक भारत के नागरिक, जिसमें अधिकतर छात्र हैं, जो यूक्रेन में फंसे थे, उन्हें तीन हफ्ते के अंदर भारत में वापस लाना, ये हम सभी लोगों के लिए बहुत गर्व की बात है. आज पूरे देश में विश्वास खड़ा हुआ है कि किसी भी संकट के समय में भारत सरकार और भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री हमें संकट से निकालेंगे.

#UkraineRussiaCrisis, #thirdworldwar, #RussiaattackUkraine, #pmmodi, #pmo,