(स्पोर्ट्स डेस्क) : एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम जीत के रथ पर सवार है. शनिवार को हुए मैच में हरमनप्रीत सिंह की टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। यह भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत रही. अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. पाकिस्तान ने अहमद नदीम (8वें मिनट) के गोल से बढ़त हासिल की, लेकिन हरमनप्रीत सिंह (13वें और 19वें मिनट) ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को जीत दिलाई. भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 3-1 से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने मलयेशिया को 8-1 से रौंदा था। तीसरे मैच में भारतीय टीम ने जापान को 5-1 से शिकस्त दी थी। वहीं, चौथे मैच में चीन को हरमनप्रीत की टीम ने 3-0 से हराया था। भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में 21 गोल दागे हैं, जबकि चार गोल खाए हैं। भारत के डिफेंस ने शानदार काम किया है। हरमनप्रीत ने इस टूर्नामेंट में पांच गोल, अराइजीत सिंह ने तीन गोल दागे।

#asiahockey #hact2024 #INDvsPAKHockey #AsianChampionsTrophy #IndianHockey,