(स्पोर्ट्स डेस्क) : कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अब एक दिन का खेल शेष बचा है लेकिन ये मैच रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया हैं. पिछले दो दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जाने के बाद आखिरकार सोमवार को मुकाबला हुआ। भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर ऑलआउट करने के बाद अपनी पहली पारी 285/9 के स्कोर पर घोषित की। भारत ने इस तरह बांग्लादेश से 52 रनों की बढ़त हासिल की। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने 2 विकेट गंवा दिए हैं बांग्लादेश की टीम अभी भारत से 26 रन पीछे है. मुश्किल पिच के चलते बांग्लादेश के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि मेहमान भारत को कितने रन का टारगेट देंगे. 

पहले दिन 35 ओवर का खेल हो पाया था, जिनमें बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे. चौथे दिन मुश्फिकुर रहीम मैदान पर आने के कुछ देर बाद ही 11 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन मोमिनुल हक दूसरे छोर से अंत तक क्रीज पर टिके रहे. उन्होंने 107 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को 233 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. जवाब में चौथे दिन भारत की तरफ से रिकॉर्डतोड़ बैटिंग देख सभी हैरान रह गए. पहले रोहित-जायसवाल का बैटिंग में घमासान देखने को मिला. इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने भी धांसू बैटिंग से दिल जीत लिया. भारतीय सलामी बल्लेबाज, यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने आते ही तूफानी बैटिंग शुरू कर दी. जायसवाल और रोहित ने मिलकर 3 ओवर में ही 51 रन बना डाले थे. रोहित शर्मा 23 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं दूसरी ओर जायसवाल ने महज 31 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और उनकी पारी 72 रनों पर जाकर समाप्त हुई. चूंकि मैच में इसके बाद एक ही दिन बचा था, इसलिए भारत के सभी बल्लेबाज गेंद को कूटने के इरादे से मैदान में उतर रहे थे. विराट कोहली ने 47 तो केएल राहुल ने 68 रन की तेज और सधी हुई पारी खेलकर भारत को 285 के स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अपनी तूफानी बैटिंग से अपना ही 2023 का रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारतीय टीम ने टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 100 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 100 रन टांग दिए थे. लेकिन आज बांग्लादेश के खिलाफ ये रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया है. टीम इंडिया ने 100 रन महज 10.1 ओवर में बना डाले. 

#IndiavsBangladesh #INDvsBAN2ndTestDay #BCCI #Teamindia #INDvsBANTest,