उत्तराखण्डी गीत रोगी बणीग्यों के गीत व पोस्टर का हुआ विमोचन
आज सोमवार को कलर्ड चैकर्स फिल्म्स एंड एंटरटेंनेमेंट प्राइवेट लिमिटिड के एमडी वैभव गोयल द्वारा उत्तराखण्डी वीडियो साॅन्ग रोगी बणीग्यों का पोस्टर और गीत लांच किया गया। रुद्रांश एंटरटेंमेंट के बैनर तले बना उत्तराखण्डी वीडियो गीत रोगी बणिग्यों में स्वर व गीत अंजली रमोला नेगी, संगीत-सुरेंद्र कोहली, गणेश चंद, कलाकार-अनुज पंडित, नेहा मल्होत्रा, कैमरा और संपादक-विकास उनियाल, निर्देशन-शिव कुमार के द्वारा किया गया है, इसमें सभी कलाकारों और पूरी टीम के द्वारा सुंदर अभिनय किया, इस साॅन्ग की थीम-एक पत्नी अपनी पीड़ा अपने पति से बयां कर रही है। इस वीडियो गीत की पूरी शूटिंग चकराता, सहिया के आप पास की गई है।
कलर्ड चैकर्स फिल्म्स एंड एंटरटेंनेमेंट प्राइवेट लिमिटिड के एमडी वैभव गोयल ने उत्तराखण्डी वीडियो साॅन्ग रोगी बणीग्यों को देखा और उन्होंने पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी, और उन्होंने आगे भी ऐसे ही नये-नये गीतों को बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। वैभव गोयल ने कहा की हमारा उद्देश्य सभी को साथ लेकर चलना और उत्तराखण्ड फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए जो भी संभव हो वो सब करना हैं।
इस दौरान कलर्ड चैकर्स फिल्म्स एंड एंटरटेंनेमेंट प्राइवेट लिमिटिड के एमडी वैभव गोयल, अवनीश वशिष्ठ, विकास उनियाल, अनुत पंडित, शिव कुमार, निखिल नाहर, विपिन कुमार, भरत कुमार, राहुल बालियान, ललित, सूरज आदि लोग उपस्थित रहे।
#Dehradunnews #Uttarakhandnews #rogibanigyon #Uttarakhandfilmindustry,,,,,







