वाराणसी में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत ट्रेन पर बार पथराव किया गया है। पथराव की इस घटना में वंदे भारत ट्रेन के कोच के शीशे टूट गए। देश के विभिन्न राज्यों से वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। वाराणसी में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वाले गैंग का वांछित अभियुक्त को यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार. मो हुसैन उर्फ शाहिद जो मूलरूप से जनपद भागलपुर बिहार का रहने वाला है. वर्तमान मे मुगलसराय चंदौली में रह रहा था. 23 अगस्त को रांची वाराणसी वंदे भारत ट्रेन पर व्यासनगर और काशी स्टेशन पर पथराव हुआ था. इसमें पवन कुमार साहनी नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया था. उसने पूछताछ में बताया कि हुसैन उर्फ शाहिद भी पथराव में शामिल है. मामला संदिग्ध होने के चलते यूपी एटीएस ने हुसैन उर्फ शाहिद को गिरफ्तार कर पूछताछ की जो कि मुगलसराय चंदौली में किराए पर रहता था. पूछताछ में उसने बताया कि पत्थरबाजी के बाद वे ट्रेन की स्पीड कम हो जाने से गेट और खिड़की के पास बैठे यात्रियों से फोन छीन लेते थे. बता दें कि कानपुर में इसी लोकेशन पर पिछले 1 साल में 7 बार से भी ज्यादा बार वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया जा चुका है।
#VandeBharat #VandeBharattrain,







