मुज़फ्फरनगर/खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क):  1 अक्तूबर को लापता हुए भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष राजेश संगल  की सकुशल बरामदगी से प्रसन्न मंत्री कपिल देव व सुरेंद्र अग्रवाल ने पुलिस टीम को एक वेंकट हॉल में महाराजा अग्रसेन जयंती के मौके पर सम्मानित किया, बुढ़ाना व्यापारी राजेश सिंघल को पुलिस ने बहुत परिश्रम करके अयोध्या से बरामद किया था.
संस्था के अध्यक्ष सुरेंन्द्र अग्रवाल  ने बताया कि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  कपिल देव अग्रवाल के प्रस्ताव पर इस उत्कृष्ट कार्य के लिए एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह, इंस्पेक्टर बुढ़ाना आनंद देव मिश्रा, इंस्पेक्टर एसओजी व उनकी पूरी टीम को आज पटका माला व प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ,एसपी देहात आदित्य बंसल ने वैश्य समाज सम्मानित करने के हार्दिक आभार प्रकट किया. 

#muzaffarnagarnews #UPNews #KapilDevAgarwal #MYogiAdityanath,