खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में एक और आरोपी प्रवीण लोनकर को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, प्रवीण शुबू लोनकर का भाई है, जिसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई में दशहरे के मौके पर पटाखों की आवाज के बीच उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है और मुंबई पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है. अबतक तीन शूटर्स गिरफ्तार किए जा चुके हैं. यह हत्या मुंबई में लगभग तीन दशकों बाद हुआ पहला बड़ा राजनीतिक हत्याकांड है. पुलिस ने सोमवार को मामले में आरोपी प्रवीण लोनकर को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने केस में तीसरे आरोपी प्रवीण को मेडिकल चेकअप के बाद एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 21 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि मुंबई पुलिस के मुताबिक प्रवीण के भाई शुभम लोनकर ने फेसबुक पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से बाबा सिद्दीकी हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला पोस्ट किया था। पुलिस ने बताया कि प्रवीण लोनकर ने अपने भाई शुभम लोनकर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। साथ ही हत्याकांड में नाबालिग आरोपी और शिवकुमार गौतम को साजिश में शामिल किया था। पुलिस ने चौथे आरोपी की पहचान जीशान अख्तर के रूप में की थी। हत्याकांड में अब तक छह आरोपी हो गए हैं। इनमें से पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। बताते चलें कि एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के निर्मल नगर स्थित उनके कार्यालय के बाहर शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पहले से घात लगाए खड़े 3 हमलावरों ने उन पर 6 राउंड फायर किया, जिनमें से 3 गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगीं. उन्हें तुरंत मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. 

वहीं महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कहना है, 'बाबा सिद्दीकी की हत्या की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है. सीएम ने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कोई भी हों, चाहे वह बिश्नोई गैंग हो या कोई अंडरवर्ल्ड गैंग. इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

#BabaSiddiqueMurder #BabaSiddiquiMurderCase #BabaSiddique,