कनाडा ने भारत पर लगाया साइबर अटैक का आरोप !
खबर न्यू इंडिया (न्यूज़ डेस्क) : कनाडा ने भारत पर लगाया साइबर अटैक का आरोप, कनाडा सरकार ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें भारत को चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया के साथ "राज्य विरोधी" के रूप में लिस्ट किया गया है. इस रिपोर्ट में भारत के संदर्भ में कहा गया है, हमारा आकलन है कि भारत सरकार की ओर से प्रायोजित साइबर थ्रेट पैदा करने वाले लोग जासूसी के उद्देश्य से कनाडा सरकार के नेटवर्क के खिलाफ साइबर थ्रेट एक्टिविटी संचालित कर सकते हैं. हमारा मानना है कि कनाडा और भारत के बीच आधिकारिक द्विपक्षीय संबंध कनाडा के खिलाफ भारत सरकार की ओर से प्रायोजित साइबर थ्रेट एक्टिविटी को बढ़ावा देंगे. इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पिछले साल राजनयिक तनाव की शुरुआत के बाद कथित तौर पर भारत से जुड़े एक हैकटिविस्ट समूह ने कनाडाई वेबसाइटों के खिलाफ साइबर हमले किए थे. राजनयिक तनाव भी हैकटिविस्ट गतिविधि को प्रेरित कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण चल रहे संबंधों के और खराब होने की संभावना है. कनाडा की खुफिया एजेंसी ने भारत पर आरोप लगाया है कि वह सिख अलगाववादी समूहों और सरकारी नेटवर्क को निशाना बनाने के लिए साइबर-टेक का उपयोग कर रहा है. कनाडा ने भारत को ऐसे देशों की सूची में शामिल किया है, जिनसे उसे साइबर अटैक खतरा हो सकता है.
#IndiaCanadaRow #IndiaCanada,







