(स्पोर्ट्स डेस्क): टीम इंडिया मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 263 रनों पर ऑलआउट हो गई है. न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवियों की पहली पारी 235 रन पर सिमट गई थी। इस लिहाज से टीम इंडिया को 28 रन की बढ़त मिली। भारत की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। भारत को अपने ही घर में व्हाइटवॉश से बचने के लिए मुंबई में जारी ये तीसरा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में कीवी टीम ने भारत को बड़ा झटका देते हुए 8 विकेट से हराया था. इसके बाद न्यूजीलैंड ने पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया को 113 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाते हुए 2-0 से अजेय बढ़त बना ली थी.

#INDvsNZ3rdTest #INDvsNZ #TeamIndia #BCCI,