न्यूजीलैंड ने किया भारत का सूपड़ा साफ, गंभीर-रोहित पर उठे सवाल
(स्पोर्ट्स डेस्क): न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ कर दिया। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरेंडर कर दिया. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 0-3 से हार गई. टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार भारत अपने होमग्राउंड पर 3 या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में वाइटवॉश हुआ है. इस सीरीज में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स टीम इंडिया के बल्लेबाज के लिए बड़ी मुसीबत बने रहे. इसके अलावा पुणे टेस्ट में मिचेल सैंटनर ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिचेल सैंटनर ने 14 विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया, फिर तीसरे टेस्ट में एजाज पटेल ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. इस तरह तीसरे टेस्ट में एजाज पटेल ने भारत के 11 बल्लेबाजों को आउट किया. न्यूजीलैंड भारत को तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली चौथी टीम है। इससे पहले इंग्लैंड ने भारत को चार बार, ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार और वेस्टइंडीज ने एक बार क्लीन स्वीप किया है।
न्यूजीलैंड ने मुंबई के वानखेड़े में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में भारत को 25 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 263 रन पर समाप्त हुई थी। भारत को 28 रन की बढ़त मिली थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रन पर खत्म हुई और उन्होंने 146 रन की कुल बढ़त हासिल की। भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य था, लेकिन भारतीय टीम 121 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि सिर्फ 3 खिलाड़ी ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए. पंत ने 57 गेंद पर 68 रन की दमदार पारी खेली, लेकिन वह टीम की नैया को पार नहीं लगा पाए.. कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के रहते हुए यह शर्मनाक हार मिली है.
#Teamindia #BCCI #TestCricket #INDvsNZ,







